गौरक्षा के नाम पर कब तक चलेगा ये अत्याचार ?
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कथित गौरक्षकों द्वारा एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है।न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में कुछ युवक एक युवक को क्रूरता के साथ पीटते दिखाई पड़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की खोज पुलिस कर रही है।
गौरक्षकों की हिंसा का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले राजस्थान के अलवर में भी गौरक्षकों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। गौरक्षकों के हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल ह गए थे।
इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गौरक्षक समूहों पर पाबंदी लगाने की गुहार संबंधी याचिका पर केंद्र सरकार और राजस्थान व उत्तर प्रदेश सहित छह राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया था। सभी को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था जिसमें से राजस्थान ने इस मामले में जवाब दाखिल नहीं किया था।
Source : amarujala
गौरक्षकों की हिंसा का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले राजस्थान के अलवर में भी गौरक्षकों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। गौरक्षकों के हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल ह गए थे।
इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गौरक्षक समूहों पर पाबंदी लगाने की गुहार संबंधी याचिका पर केंद्र सरकार और राजस्थान व उत्तर प्रदेश सहित छह राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया था। सभी को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था जिसमें से राजस्थान ने इस मामले में जवाब दाखिल नहीं किया था।
Source : amarujala