Header Ads

  • Breaking News

    ZEE NEWS को भाजपा तथा RSS भक्ति पडी महगीं

    ZEE NEWS को भाजपा तथा RSS भक्ति पडी महगीं: टॉप 5 चैनल्स की सूची से बाहर,दर्शको की भारी कमी

    नई दिल्ली:   ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल(बीएआरसी) का यह सर्वे 23 जुलाई 2016-29 जुलाई 2016 के बीच हुआ है।इस सर्वे के अनुसार जी न्यूज देश के टॉप 5 चैनलो की सूची से बाहर हो गया है।

    गौरतलब है कि जी न्यूज चैनल खुद को देश का टॉप रैंक चैनल होने का दावा करता रहा है लेकिन पिछले हफ्ते के आंकड़ें जी न्यूज नींद उडाने के लिए काफी है।
    और आंकडे बताते हे कि जी न्यूज टीवी चैनल के दर्शके मे भारी कमी आई है जिसके चलते इसकी रैंक पर असर पड रहा है।


    जी न्यूज टीवी चैनल के दर्शकों में भारी कमी की एक वजह सोशल मीडिया पर उसके बॉयकाट को लेकर चल रहे अभियान को भी कारण माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस चैनल के खिलाफ आरोप लगते रहे हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के गुणगान में लगा रहता है और अन्य पक्षों की खबरें तोड़ मरोड़ कर पेश करता रहा है।



    याद रहे कि जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौधरी जिस पर नवीन जिंदल से सौ करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया था और इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया था।और इस चैनल के मालिक सुभाष चंद्रा हैं जिन्हें हाल ही में भाजपा ने राज्य सभा का सदस्य बनवाया है।



    बीएआरसी की रैंकिंग उसकी वेबसाइट पर दी गयी है। जिस के अनुसार अब देश के पांच टॉप न्यूज चैनल्स है।


    आज तक
    इंडिया टीवी
    इंडिया न्यूज
    एबीपी न्यूज
    न्यूज नेशन


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad