Header Ads

  • Breaking News

    कश्मीर का मसला 1

    “जब कश्मीर पर भारतीय सेना ने 1948 में नियंत्रण कर लिया था तब नेहरू ने भारतीय सेना को वापस बुला लिया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बनवा दिया ”????


    इसका क्या जवाब है ? 


    असल में ये एक व्हाट्स ऐप ग्रुप से जो संघियो के ग्रुप में वायरल किया जाता है नेहरू के खिलाफ असल में ये कोट My Country, My Life’ (Shri L.K. Advani) यह स्रोत है उक्त पोस्ट का। यह लेख आडवानी की किताब से हूबहू लिया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी शताब्दी वर्ष चल रहा है उसी उपलक्ष्य पर ये हमारजादे इस तरह की पोस्ट वायरल कर रहे हैं।
    तैयार है । कश्मीर मसले को पूरी तरह समझने के लिए कुछ बिंदु ध्यान मे रखना होगाः

    बस सारांश ये है की श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अमेरिका और ब्रिटेन के निजी स्वार्थ एवं पाकिस्तान प्रेम , नेहरू का अतिशय शांतिप्रियता एवं खराब स्वास्थ्य।

    कश्मीर प्रकरण पर एक समग्र लेख लिखने की हिमायत कर रहा हूं। मामला काफी विवादित है । मूल तलाशने की चाहत ने मजबूर कर दिया। गलतियां हो सकती हैं अत: पहले ही क्षमा मांग लेता हूं।

    Ravi Pathak

    संघियो के नये देशभक्त
    *******************

    [1] RSS/BJP ने फ़िलहाल अपने अव्वल नंबर के देशभक्त 'वीर' सावरकर की स्तुति काफ़ी हद तक कम करदी है। इस की सब से बड़ी वजह यह है की इस 'वीर' की असली कहानी दुनिया के सामने आगई है ।[i] हिंदुत्व के इस 'वीर' ने अंग्रेज़ हुक्मरानों से एक बार नहीं बल्कि पांच बार (1911, 1913, 1914, 1918 और 1 920 में) रिहाई पाने के लिए माफ़ी-नामे लिखे जिन में अपने क्रांतिकारी इतिहास के लिए माफ़ी मांगी और आगे अंग्रेज़ी राज का वफ़ादार बने रहने का आश्वासन दिया। अंग्रेज़ हकूमत ने इस 'वीर' के माफ़ी-नामों को स्वीकारते हुवे 50 साल की क़ैद में से 37 साल की कटौती कर दी।

    हिंदुत्व टोली के नए 'देश-भक्त' डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (1901-1953) हैं। वे स्वतंत्रता-पूर्व हिन्दू-महासभा में सावरकर के बाद सब से अहम नेता थे और यह मानते थे की हिन्दुस्तान केवल हिन्दुओं के लिए है। वे 1944 में हिन्दू-महासभा के मुखिया भी रहे। आज़ादी के बादवे देश के पहले अंतरिम मंत्री मंडल, जिस के मुखिया जवाहरलाल नेहरू थे, में उद्योग और रसद मंत्री थे। उन्होंने अप्रैल 1950 में नेहरू से पाकिस्तान से किस तरह के सम्बन्ध रहे पर विरोध होने की वजह से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफ़े के बाद उन्होंने आरएसअस का हाथ थाम लिया और उस के आदेश पर आरएसअस के एक राजनैतिक अंग, भारतीय जन संघ की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष भी बने। उनकी मृत्यु 23 जून 1953 को श्रीनगर, जम्मू व कश्मीर के एक जेल में हुई जहां उन्हें उस क्षेत्र में प्रवेश निषेध आदेश के बावजूद दाख़िल होने के लिए गिरफ़्तार करके रखा गया था।

    2015 तक इन की मृत्यु के दिन को 'धारा 370 समाप्त करो दिवस' और 'कश्मीर बचाओ दिवस'.के रूप में मनाया जाता था लेकिन साल 2016 में इन का दर्जा बढ़ा कर इन्हें देश का 'एक निस्स्वार्थ देशभक्त' (A Selfless Patriot of India) घोषित कर दिया गया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कितने महान 'निस्स्वार्थ देशभक्त' थे इसे परखने के लिए हमें निम्नलिखित सच्चाइयों पर ग़ौर करना होगा।

    (1) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्वतंत्रता-संग्राम में हिस्सेदारी का कोई प्रमाण नहीं है।
    अगर देश-भक्त होने का मतलब है की किसी ने अंग्रेज़ी राज के ख़िलाफ़ लड़ाई में हिस्सा लिया हो, दमन सहा हो और किसी भी तरह का त्याग किया हो तो यह जानकर ताजुब्ब नहीं होना चाहिए कि मुखर्जी ने आज़ादी की लड़ाई में कभी भी और किसी भी तरह से भाग नहीं लिया। ना ही तो स्वयं मुखर्जी की लेखनी में ना ही उस समय के सरकारी या ग़ैर-सरकारी दस्तावेज़ों और ना ही हिन्दुत्व वादी संगठनों के समकालीन अभिलेखों में उन की आज़ादी की लड़ाई में हिस्सेदारी का कोई ज़िक्र मिलता है। इस के विपरीत आज़ादी की लड़ाई के विरुद्ध किए गए उन के अनगिनित कारनामों का वर्णन ज़रूर मिलता है। आज़ादी से पहले के दस्तावेज़ इस सच्चाई को बार-बार रेखांकित करते हैं कि कैसे इस 'निस्स्वार्थ देशभक्त' ने अंग्रेज़ों की सेवा की और सांझी आज़ादी की लड़ाई को धार्मिक आधार पर विभाजित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वे जीवन भर सावरकर के मुरीद रहे जो मुस्लिम लीग की तरह हिन्दुओं और मुसलमानों को दो अलग राष्ट्र मानते थे।

    (2 ) भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में मुखर्जी बंगाल की मुस्लिम लीग और हिन्दू महासभा की मिली-जुली सरकार में उप-मुख्य मंत्री थे। जब जुलाई 1942 में गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अगस्त 8 से अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया तब मुखर्जी बंगाल की मुस्लिम लीग के नेतृत्व वाली सरकार , जिस में हिन्दू महासभा भी शामिल थी , के वित्त मंत्री थे और साथ में उप-मुख्य मंत्री भी। इस आंदोलन की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया, कांग्रेस के तमाम बड़े नेता जिन में गांधीजी, नेहरू, मौलाना आज़ाद, सरदार पटेल शामिल थे बन्दी बना लिए गए, पूरा देश एक जेल में बदल गया और हज़ारों लोग इस जुर्म में पुलिस और सेना की गोलिओं से भून दिए गए कि वे तिरंगे झंडे को लहराते हुए सार्वजनिक स्थानों से गुज़रना चाह रहे थे। हिन्दू राष्ट्रवादी संगठनों जैसे की हिन्दू महासभा व आरएसएस और मुस्लिम राष्ट्रवादी संगठन, मुस्लिम लीग कांग्रेस द्वारा छेड़े गए भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध नहीं किया बल्कि इस को कुचलने के लिए अंग्रेज़ शासकों को हर प्रकार से मदद करने का फैसला लिया। जब देश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतविधि पर पाबंदी थी उस समय हिन्दू महासभा और मुस्लिम लीग को एक साथ मिलकर बंगाल, सिँध और NWFP में साझा सरकारें चलाने की अनुमति दी गई। अंग्रेज़ों के दमनकारी विदेशी राज को बनाए रखने में सहायता हेतु इस शर्मनाक गठबंधन को महामंडित करते हुवे हिन्दू महासभा के अध्यक्ष सावरकर ने 1942 के हिन्दू महासभा के कानपुर अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए बताया:

    -व्यावहारिक राजनीति में भी हिन्दू महासभा जानती है कि हमें बुद्धिसम्मत समझौतों के ज़रिये आगे बढ़ना चाहिए। हाल ही में सिंध की सच्चाई को देखें, यहां सिंध हिन्दू महासभा ने निमंत्रण के बाद मुस्लिम लीग के साथ मिली-जुली सरकार चलने की जिम्मेदारी ली। बंगाल का उदाहरण भी सब को पता है। उदंड लीगी (अर्थात मुस्लिम लीग) जिन्हें कांग्रेसअपनी तमाम आत्मसमर्पणशीलता के बावजूद रख सकी, हिन्दू महासभा के साथ संपर्क में आने पर तर्क संगत समझौतों और सामाजिक सम्बन्धों के लिए तैयार हो गए और वहां की मिली-जुली मिस्टर फजलुल हक़ के प्रधानमंत्रित्व और महासभा के क़ाबिल और मान्य नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में दोनों समुदायों के फ़ायदे के लिए एक साल तक सफलतापूर्वक चली।"[ii]

    (3) बंगाल के उप-मुख्यमंत्री रहते हुए मुखर्जी ने अंग्रेज़ गवर्नर को चिट्ठी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुखर्जी ने एक शर्मनाक काम करते हुए बंगाल के अंग्रेज़ गवर्नर को जुलाई 26, 1 942 में एक सरकारी पत्र के द्वारा इस देश भर में चल रहे आंदोलन को शुरू होने से पहले ही कुचलने का आह्वान करते हुए लिखा:

    "अब मुझे उस स्थिति के बारे में बात करनी है जो कांग्रेस द्वारा छेड़े गए व्यापक आंदोलन के मद्देनज़र पैदा होगी।युद्ध (दूसरा विश्व युद्ध) के दिनों में जो भी आम लोगों की भावनाएं भड़काने की कोशिश करेगा जिस से बड़े पैमाने पर दंगे या असुरक्षा फैले उसका हर हाल में सत्ताधारी सरकार द्वारा प्रतिरोध करना ही होगा।"[iii]

    (4) मुखर्जी ने भारत छोड़ो आंदोलन के कुचलने को सही ठहराया और अंग्रेज़ शासकों को देश का मुक्तिदाता बताया। मुखर्जी ने बंगाल की मुस्लिम लीग-हिन्दू महासभा साझी सरकार की ओर से बंगाल के अंग्रेज़ गवर्नर को लिखी चिट्ठी में अंग्रेज़ हकूमत को प्रांत का मुक्तिदाता बताते हुए उसे भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए कई क़दम भी सुझाए:

    "प्रश्न यह है की बंगाल में भारतछोड़ोआंदोलन से कैसे निपटा जाए? राज्य का शासन इस तरह चलाया जाए की कांंग्रेस की तमाम कोशिशों के बावजूद यह आंदोलन बंगाल में क़दम जमाने में कामयाब न हो सके। हमारे लिए विशेषकर उत्तरदायी मंत्रिओं के लिए जनता को यह समझाना संभव होना चाहिए की आज़ादी जिस के लिए कांग्रेस ने आंदोलन शुरू किया है वह पहले से ही जन-प्रतिनिधिओं को प्राप्त है। कुछ मामलों में आपातकालीन हालात की वजह से यह सीमित हो सकती है। भारतीयों को अंग्रेज़ों पर भरोसा करना चाहिए, ब्रिटेन के वास्ते नहीं, इसलिए नहीं के इस से ब्रिटेन को कुछ फायदा होगा, बल्कि प्रांत की आज़ादी और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए।"[iv]

    (5) हिन्दू महासभा के प्रमुख नेता के तौर पर मुखर्जी ने उस समय अंग्रेज़ी सेना के लिए देश भर में 'भर्ती कैंप' लगाए जब सुभाष चंद्र बोस 'आज़ाद हिंद सेना' द्वारा देश को आज़ाद कराना चाहते थे।
    एक और शर्मनाक घटनाक्रम में 'वीर' सावरकर और मुखर्जी के नेतृत्व वाली हिन्दू महासभा ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेज़ सरकार को पूर्ण समर्थन देने का फ़ैसला किया। याद रहे की कांग्रेस ने इस युद्ध को साम्राज्यवादी युद्ध की संज्ञा दी थी और यही समय था जब नेताजी 'आज़ाद हिंद सेना' खड़ी करके एक सैनिक अभियान द्वारा देश को अंग्रेज़ी चुंगल से मुक्त कराना चाहते थे। हिन्दू महासभा लुटेरे अंग्रेज़ शासकों की किस हद तक मदद करना चाहती थी इस का अंदाज़ा 'वीर' सावरकर के निम्नलिखित आदेश से लगाया जा सकता है जो उन्होंने देश के हिन्दुओं के लिए जारी किया था:

    "जहां भारत की सुरक्षा का सवाल है, हिन्दू समाज को भारत सरकार (अंग्रेज़ सरकार) के युद्ध सम्बन्धी प्रयासों में सहानभूतिपूर्ण सहयोग की भावना से बेहिचक जुड़ जाना चाहिए जब तक यह हिन्दू हित के फायदे में हो। हिन्दुओं को बड़ी संख्या में थल सेना, नौ सेना और वायु सेना में शामिल होना चाहिए और सभी आयुध, गोला-बारूद और जंग का सामान बनाने वाले कारखानों वग़ैरा में प्रवेश करना चाहिए...ग़ौरतलब है की युद्ध में जापान के कूदने के कारण हम ब्रिटेन के शत्रुओं के सीधे निशाने पर आ गये हैं। इस लिए हम चाहें या ना चाहें, हमें युद्ध के क़हर से अपने परिवार और घर को बचना है, और यह भारत की सुरक्षा के सरकारी युद्ध प्रयासों को ताक़त पहुंचाकर ही किया जा सकता है। इस लिए हिन्दू महासभा को खास कर बंगाल और असम के प्रांतों में, जितना असरदार तरीक़े से संभव हो, हिन्दुओं को अविलम्ब सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना चाहिए।"[v]

    (6) मुखर्जी ने जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष दर्जे की वकालत की थी। हिंदुत्व टोली के दावों के बरक्स मुखर्जी ने जम्मू और कश्मीर की विशेष हैसियत को स्वीकारा था। इस सिलसिले में प्रधान मंत्री नेहरू और उनके बीच चिट्ठी-पत्री का एक लम्बा दौर चला था। उन्होंने नेहरू को 17 फ़रवरी 1953 के दिन लिखे ख़त में निम्नलिखित मांग की थी:

    "दोनों पक्ष इस पर सहमत हों कि राज्य की एकता बनी रहेगी और स्वायत्तता का सिद्धांत जम्मू लद्दाख़ और कश्मीर पर लागू होगा।"
    [i]This 'Veer' submitted five mercy petitions (1911, 1913, 1914, 1918 and 1920). He was awarded two life sentences (for 50 years) but got remission of 37 years from the colonial masters.
    [ii]VD Savarkar, Samagar Savarkar Wangmaya (Collected Works of Savarkar), Hindu Mahasabha, Poona, 1963, p. 479-480. Later this coalition arrangement was extended to NWFP also.
    [iii]Mookherjee, Shyama Prasad, Leaves from a Dairy. Oxford University Press.p. 179.
    [iv]Cited in A G. Noorani, The RSS and the BJP: A Division of Labour.LeftWord Books. pp. 56–57.
    [v]V.D. Savarkar, Samagra Savarkar Wangmaya: Hindu Rashtra Darshan, vol. 6, Maharashtra Prantik Hindusabha, Poona, 1963, p. 460.

    पूरा लेख आप यहाँ देख सकते है   क्लीक

    कश्मीर को जो मसला बनाये हुए है दरअसल वो ही उस मसले के मूल हैं। दो टूक शब्दों मे कहूं तो एक पाकिस्तान दूसरे संघ इस मसले को कभी हल होने ही नही देगा। पढिये विस्तार से निम्नलिखित पोस्ट। अगली पोस्ट श्यामा जी की हत्या आजतक गुत्थी क्यों बनी है जबकि केंद्र और खुद जम्मू कश्मीर मे उन्हीं के शिष्यों की पूर्ण बहुमत की सरकार है। यह हत्या भी उसी कश्मीर विवाद की एक कडी़ है। आज इसपर से केद्र सरकार परदा हटा दे दूध का दूध पानी का पानी हो जाय। इशारे ही काफी है- कांंग्रेस का शुक्रिया अदा करे भाजपा जो इतने समय तक इस हत्याकांड की परते नही खुलने दीं। ऐसे बहुत सारे राज इनके दफन है वो तो कांंग्रेस सिर्फ़ इसलिए नही खुलने दी कि देश की बदनामी होगी। 


    आगे देखे :  कश्मीर का मसला 2

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad