प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कितना खर्च हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की विदेश यात्राएं अक्सर चर्चा का विषय रही है। लेकिन आज उनकी विदेश
यात्राओं को लेकर कुछ ऐसे सवालों के जवाब मिले हैं, जिसे अक्सर लोग जानना
चाहते हैं। यह सवाल कुछ और नहीं बल्कि उनकी विदेश यात्राओं पर होने वाले
खर्चे को लेकर है। एक सरकारी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कितना खर्च हुआ? क्या आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश और विदेश में दौरों पर हुए खर्च का ब्यौरा इस लिंक http://www.pmindia.gov.in/en/details-of-foreigndomestic-visits/ पर दिया गया है। इस पर दी गई जानकारी उनकी भूटान यात्रा, जो उन्होंने 15-16 जून, 2014 में की थी, से लेकर जापान की यात्रा तक है, जो उन्होंने 10-12 नवंबर, 2016 में की थी पर मोदी के देश और विदेश में दौरों पर हुए खर्च का ब्यौरा दिया गया है. यह डिटेल यूं तो 26 मई 2014 से है लेकिन हम टॉप 10 दौरों का ब्यौरा देंगे. इन टॉप 10 दौरों पर ही सबसे ज्यादा खर्चा आया है.
outlookhindi की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर सबसे अधिक खर्च फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे पर आया है. पीएम 9 अप्रैल 2015 से लेकर 17 अप्रैल 2015 तक इन तीन देशों की यात्रा पर थे. इन तीन देशों की यात्रा पर कुल 31 करोड़ से अधिक का खर्चा आया था.
13 जुलाई 2014 से 17 जुलाई 2014 के बीच हुई पीएम की ब्राजील यात्रा पर 20 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया. इस यात्रा पर कुल 20,35,48,000 रुपए का खर्च आया था. वहीं, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की यात्रा पर साढ़े 22 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए थे. यह यात्रा 11 नवंबर 2014 से 20 नवंबर 2014 के बीच हुई थी.
इसके अलावा, पीएम की भूटान यात्रा पर आया खर्च सबसे कम था. पीएम 15 जून 2014 से 16 जून 2014 तक भूटान के दौरे पर थे. इस यात्रा पर आया कुल खर्च ढाई करोड़ के आसपास था. पीएम की विदेश यात्राओं में उन दौरों का खर्च नहीं दिया गया है जो एयरफोर्स के विमान से की गईं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कितना खर्च हुआ? क्या आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश और विदेश में दौरों पर हुए खर्च का ब्यौरा इस लिंक http://www.pmindia.gov.in/en/details-of-foreigndomestic-visits/ पर दिया गया है। इस पर दी गई जानकारी उनकी भूटान यात्रा, जो उन्होंने 15-16 जून, 2014 में की थी, से लेकर जापान की यात्रा तक है, जो उन्होंने 10-12 नवंबर, 2016 में की थी पर मोदी के देश और विदेश में दौरों पर हुए खर्च का ब्यौरा दिया गया है. यह डिटेल यूं तो 26 मई 2014 से है लेकिन हम टॉप 10 दौरों का ब्यौरा देंगे. इन टॉप 10 दौरों पर ही सबसे ज्यादा खर्चा आया है.
outlookhindi की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर सबसे अधिक खर्च फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे पर आया है. पीएम 9 अप्रैल 2015 से लेकर 17 अप्रैल 2015 तक इन तीन देशों की यात्रा पर थे. इन तीन देशों की यात्रा पर कुल 31 करोड़ से अधिक का खर्चा आया था.
13 जुलाई 2014 से 17 जुलाई 2014 के बीच हुई पीएम की ब्राजील यात्रा पर 20 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया. इस यात्रा पर कुल 20,35,48,000 रुपए का खर्च आया था. वहीं, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की यात्रा पर साढ़े 22 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए थे. यह यात्रा 11 नवंबर 2014 से 20 नवंबर 2014 के बीच हुई थी.
इसके अलावा, पीएम की भूटान यात्रा पर आया खर्च सबसे कम था. पीएम 15 जून 2014 से 16 जून 2014 तक भूटान के दौरे पर थे. इस यात्रा पर आया कुल खर्च ढाई करोड़ के आसपास था. पीएम की विदेश यात्राओं में उन दौरों का खर्च नहीं दिया गया है जो एयरफोर्स के विमान से की गईं.