Header Ads

  • Breaking News

    मध्य प्रदेश में किसानों पर फॉयरिंग व राहुल गाँधी की गिरफ्तारी के विरोध में वाराणसी में प्रदर्शन

    वाराणसी: मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर हुई फॉयरिंग व लाठीचार्ज विरोध में, तथा राहुल गॉधी की




    गिरफ्तारी के विरोध में वाराणसी कैंट विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा सोनारपुरा चौराहा के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कैंट विधानसभा अध्यक्ष ओमशंकर शुक्ला व कैंट विधानसभा कोऑर्डिनेटर चंचल शर्मा ने किया।





    युवा कांग्रेसजन शिवराज सिंह चौहान का पुतला लेकर निकले थे, जिसे वाराणसी पुलिस प्रशासन के आदेश पर भेलूपुर थाना प्रभारी ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुए पुतला छीन लिया। जिसके फलस्वरूप युवा कांग्रेस जनो व पुलिसकर्मियों नें तीखी नोक झोंक हुई, शिवराज सिंह के विरोध में नारेबाजी पुतला-छीन घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी में बदल गई। उसके बाद युवा कांग्रेस जनो ने प्रदर्शन व नारों के बीच शिवराज चौहान का प्रतीकात्मक अस्थि कलश हरिश्चन्द्र घाट पर विसर्जित किया।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र चौबे ने शिवराज सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने का मांग किया व प्रदेश सचिव मणीन्द्र मिश्रा ने कहा कि देश व प्रदेश में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व तानाशाही व्याप्त हो गई है। युवा कांग्रेस हर मोर्चे पर आंदोलन जारी रखेगा।

    चंचल शर्मा नें मध्यप्रदेश सरकार को किसान विरोधी करार दिया। कहा कि किसानों पर गोली चलाने की घटना
    की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होने मॉग किया कि घटना की सीबीआइ जांच कराई जाए। ओमशंकर शुक्ला नें मंदसौर की घटना में मृत किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही हताहत हर किसान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग की। धन्यवाद ज्ञापन धीरेंद्र ओझा ने किया।

    कार्यक्रम में राघवेंद्र चौबे, मणीन्द्र मिश्रा,  नागेन्द्र पाठक, ओमशंकर शुक्ला, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, विशाल मिश्रा, अनुभव राय, धीरज शुक्ला, रोहित दुबे, शांतनु चौबे, धीरज सोनकर, राकेश सिंह, सूरज भारद्वाज, प्रभात वर्मा, गगनदीप वर्मा, अंकित वर्मा, करन सोनकर, गोविंद सोनकर, रोहित चौरसिया, मनीष कन्नौजिया, अभिषेक चौरसिया, मित्तल साहनी, बाबू खरवार आदि लोग मौजूद रहे

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad