Header Ads

  • Breaking News

    राजीव गांधी जी का राजनीतिक सफ़र और पद

    स्वर्गीय राजीव गांधी
    राजनीतिक सफ़र और पद
    दिनांक / वर्ष पद
    1981 लोकसभा (सातवीं) के लिए निर्वाचित
    1984 लोकसभा (आठवीं) के लिए पुन: निर्वाचित
    19 अक्टूबर, 1984 से 2 दिसम्बर, 1984 तक प्रधानमंत्री एवं अन्य सभी मंत्रालय विभाग जो कि अन्य किसी मंत्री को आंवटित किए गए।
    31 दिसम्बर, 1984 से 14 जनवरी, 1985 वाणिज्य और आपूर्ति, विदेश, उद्योग व कम्पनी मामले, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, इलैक्ट्रानिक्स, महासागर,
    विकास, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, युवा मामले एवं खेल, संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्रालय का भी पदभार सम्भाला।

    31 दिसम्बर, 1984 से 20 अक्टूबर, 1986 पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के भी प्रभारी।
    25 दिसम्बर, 1985 से 24 जनवरी, 1987 रक्षा मंत्रालय के भी प्रभारी।
    4 जून, 1986 से 24 जून, 1986 परिवहन मंत्रालय के भी प्रभारी।
    24 जनवरी, 1987 से 25 जुलाई, 1987 वित्त मंत्रालय के भी प्रभारी।
    4 मई, 1987 से 25 जुलाई, 1987 कार्याक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के भी प्रभारी।
    15 जुलाई, 1987 से 28 जुलाई, 1987 पर्यटन मंत्रालय के भी प्रभारी।
    25 जुलाई, 1987 से 26 जून, 1988 विदेश मंत्रालय का भी कार्यभार सम्भाला।
    22 अगस्त, 1987 से 10 नवम्बर, 1987 जल संसाधन मंत्रालय का कार्यभार भी सम्भाला।
    मई, 1989 से जुलाई, 1989 संचार मंत्रालय का भी कार्यभार सम्भाला।
    1989 लोक सभा (नौवीं) के लिए तीसरी बार निर्वाचित।
    18 दिसम्बर, 1989 से 24 दिसम्बर, 1990 लोक सभा (नौवीं) में विपक्ष के नेता।
    24 जनवरी, 1990 सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति।
    1991 लोक सभा (दसवीं) के लिए चौथी बार निर्वाचित।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad